)
बाल ठाकरे के परिवार से एक और सियासी एंट्री, जानें कौन हैं Amit Thackeray?
Zee News
Who is Amit Thackeray: MNS के कार्यकर्ताओं ने राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे का जन्मदिन मनाया. इन दिनों वे कई सभाओं में भी दिख रहे हैं. इसे अमित ठाकरे की सियासी एंट्री के तौर पर देखा जा रहा है.
नई दिल्ली: Who is Amit Thackeray: महाराष्ट्र की राजनीति में बीते कई दशकों से ठाकरे परिवार का दबदबा है. अब इस परिवार के एक और सदस्य की सियासी एंट्री होने वाली है. ये हैं MNS प्रमुख राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे. आज अमित ठाकरे का जन्मदिन है, महाराष्ट्र के कई इलाकों MNS के कार्यकर्ताओं ने उनका जन्मदिन मनाया. मुंबई शहर की दीवारे अमित ठाकरे के जन्मिदन के बधाई वाले पोस्टरों से पटी पड़ी थीं. इससे संकेत मिल रहे हैं राज ठाकरे अपने बेटे अमित ठाकरे को जल्द ही चुनावी राजनीति में लॉन्च कर सकते हैं.
More Related News