बालासोर हादसे पर पीएम ने बुलाई हाई लेवल बैठक, करेंगे घटनास्थल का दौरा
AajTak
ओडिशा के बालासोर में बीते 28 साल का सबसे भीषण रेल हादसा हुआ है. अब तक 280 लोगों की मौत हो गई है. 900 से ज्यादा लोग घायल हैं. दर्जनों शहरों में घायलों का इलाज हो रहे हैं. अभी भी बोगियों को काटकर लोगों को निकाला जा रहा है. देखें पूरी रिपोर्ट
More Related News
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आज देश में डिफेंस और रेलवे ये दो ऐसे सेक्टर हैं जिनके राजनीतिकरण से बचते हुए आगे बढ़ने की जरूरत है. ये देश की ताकत हैं. रेलवे का पूरा फोकस गरीब और मिडल क्लास परिवारों पर. एसी और नॉन एसी कोच के रेशियो को मेंटेन किया गया. जब कई सदस्यों की ओर से जनरल कोच की डिमांड आई तो 12 कोच जनरल कोच बनाए जा रहे हैं. हर ट्रेन में जनरल कोच ज्यादा हो, इस पर काम किया जा रहा है.