
बार-बार पाकिस्तानी कहे जाने पर Arshi Khan का छलका दर्द, ट्रोलर्स को दिया ये जवाब
Zee News
अर्शी खान (arshi khan) ने कहा कि उनके दादा अफगानिस्तान से भारत आए थे. वो भोपाल में जेलर थे. भले ही उनकी जड़ें अफगानिस्तान से जुड़ी हैं , लेकिन वह इंडियन हैं.'
मुंबई: बिग बॉस फेम अर्शी खान (arshi khan) आम तौर पर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. अर्शी को उनके बेवाक अंदाज के लिए जाना जाता है. हालिया दिनों अर्शी खान फिर सुख्रियों में हैं. लेकिन इस बार सुर्खियों में आने की वजह बिल्कुल मुख़्तलिफ़ है. इस बार अर्शी खान अपना दुखरा लेकर सामने आई हैं. दरअसल, बिग बॉस फेम एक्ट्रेस अर्शी खान को अक्सर सोशल मीडिया पर उन्हें पाकिस्तानी कहकर ट्रोल किया जाता है. इतना ही नहीं उन्हें ट्रोलर्स उन्हें अक्सर धमकाते रहते हैं. अब अफ़गानिस्तान पर तालिबान का कब्जा होने के बाद फिर अर्शी खान को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है और उन्हें पाकिस्तानी कह कर मुखातब किया जा रहा है. इसलिए, लोगों का कंफ्यूजन दूर करने के लिए अर्शी एक बार फिर से मीडिया के सामने आईं. उन्होंने अपना दर्द बयां करने के साथ ही उन्होंने लोगों के सामने अपनी असली पहचान बताई हैं और खुलासा किया कि रियल में वो कहां से तअल्लुक रखती हैं, और वह दिल से क्या हैं.More Related News