
बारात लेकर पहुंचा दूल्हा, दुल्हन थी फरार, थाने पहुंचा तो वहां पहले से बैठे थे तीन दावेदार
Zee News
ज़रा सोचिए जब कोई व्यक्ति दूल्हे के लिबास में तैयार हो और अपने हमसफर (दुल्हन) को लेने के अपने घर पहुंचे लेकिन वहां दुल्हन या उस नाम कोई शख्स रहता ही न हो तो दिल पर क्या गुजरेगी. ऐसा ही एक मामला सामने आया है मध्य प्रदेश में.
ज़रा सोचिए जब कोई व्यक्ति दूल्हे के लिबास में तैयार हो और अपने हमसफर (दुल्हन) को लेने के अपने घर पहुंचे लेकिन वहां दुल्हन या उस नाम कोई शख्स रहता ही न हो तो दिल पर क्या गुजरेगी. ऐसा ही एक मामला सामने आया है मध्य प्रदेश में. बड़ी बात यह है कि दुल्हन ने ऐसा किसी एक व्यक्ति के साथ नहीं किया, बल्कि उसने एक साथ चार लोगों को इस तरह धोका दिया है. जानकारी के मुताबिक हरदा का रहने वाला एक शख्स गुरुवार को अपनी दुल्हन लेने के लिए मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के कोलार पहुंचा. जब दूल्हा अपने रिश्तेदारों के साथ कोलार पहुंचा तो वहां लोगों से पूछताछ के बाद पता चला कि इस नाम का कोई भी यहां नहीं रहता. जिसके बाद दूल्हे वालों ने लड़की वालों के नंबर पर कॉल की तो मोबाइल नंबर भी बंद मिला.More Related News