
बारात लेकर पहुंचा दूल्हा गुटखा खा रहा था, दुल्हन ने शादी से कर दिया इनकार
Zee News
घंटों की जिद के बाद, जब दुल्हन ने मानने से इनकार कर दिया, तो शादी को रद्द कर दिया गया और परिवारों ने एक दूसरे से पहले मिले उपहारों को वापस करने का फैसला किया.
लखनऊः प्रतापगढ़ जिले में एक दूल्हे के नशे में आने पर दुल्हन के शादी से मना करने के बाद अब यूपी के ही दूसरे जिले बलिया में एक और दुल्हन ने दूल्हे से शादी करने से इनकार कर दिया. दरअसल, दूल्हा जब बारात लेकर पहुंचा तो वह गुटखा चबा रहा था. यह बात दुल्हन को इतनी नागवार गुजरी की उसने बारात लौटा दी और बारातियों को बैरंग लौटना पड़ा. ये है मामला दरअसल, मनियार थाना के अधिकारी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि गांव मिश्रौली की रहने वाली दुल्हन की शादी खेजुरी गांव के युवक से पांच जून को होनी थी.हालांकि, जब दूल्हा बारात लेकर पहुंचा तो दुल्हन ने देखा कि वह गुटखा चबा रहा है. फिर उसने शादी करने से इनकार कर दिया और शादी को रोक दिया गया.More Related News