
बाबूलाल मरांडी का झारखंड पुलिस की कार्यशैली पर सवाल, सुनील तिवारी यौन शोषण केस में CBI जांच की मांग
Zee News
बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी के राजनीतिक सलाहकार सुनील तिवारी पर यौन शोषण का आरोप लगने के बाद मामले में अब सियासत भी शुरू हो गयी है.
Ranchi: झारखंड में BJP विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी के राजनीतिक सलाहकार सुनील तिवारी पर यौन शोषण का आरोप लगने के बाद मामले में अब सियासत भी शुरू हो गयी है. बाबूलाल मरांडी ने इस मामले को लेकर एक बार फिर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाया है. 2013 में सीएम के ऊपर रेप का आरोप लगाने वाली लड़की ने दिसंबर 2020 मुम्बई हाइकोर्ट में सीबीआई जांच की मांग की। फिर लड़की का वीडियो वायरल हुआ, जिसमें उसने मुझसे और से अपनी जान का खतरा बताया,मैनें खुद मुम्बई के पुलिस अधिकारियों से उक्त विषय पर जांच का आग्रह किया। मामला सुप्रीम कोर्ट भी पहुँचा। उसके बाद से ही सीएम के करीबी फ़ोन एवं विभिन्न माध्यम से सुनील तिवारी को केस से हटने की धमकी देने लगे। चूंकि श्री तिवारी उक्त केस में इंटरवेनर हैं। अतः षड्यंत्र के तहत प्रायोजित रूप से उन्हें फंसाने के लिए कहानी रची गई। दरअसल, सुनील तिवारी पर एक युवती ने यौन शोषण का आरोप लगाया है, और इसे लेकर रांची के अरगोड़ा थाना में शिकायत दर्ज करवाई है. जानकारी के अनुसार युवती खूंटी की रहने वाली है, और वह सुनील तिवारी पर के यहां बतौर नौकरानी काम किया करती थी. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस भी हरकत में आ गई है और जांच में जुट गई है. अरगोड़ा पुलिस ने युवती का मेडिकल जांच करवा कर अदालत में उसका 164 के तहत बयान भी दर्ज करवाया है. — Babulal Marandi (@yourBabulal) — Babulal Marandi (@yourBabulal)More Related News