
बाबा का ढाबा: कांता प्रसाद का 1 और वीडियो वायरल, अब यूट्यूबर गौरव वासन से मांगी माफी
Zee News
गौरव वासन (Gaurav Vasan) ने अक्टूबर 2020 में दिल्ली के मालवीय नगर में स्थित बाबा का ढाबा (Baba ka dhaba) का वीडियो बनाकर यूट्यूब पर डाला था.
नई दिल्ली: 'बाबा का ढाबा' (Baba ka dhaba) के मालिक कांता प्रसाद (Kanta Prasad) एक बार फिर चर्चा में हैं. बाबा कांता प्रसाद ने एक और वीडियो जारी किया है. कांता प्रसाद ने वीडियो जारी कर यूट्यूबर गौरव वासन (Gaurav Vasan) मांगी है. वीडियो में वे हाथ जोड़कर खड़े नजर आ रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. This video completely broke my heart. Dilli waalon please please go eat at बाबा का ढाबा in Malviya Nagar if you get a chance जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें कांता प्रसाद कह रहे हैं, 'गौरव वासन, वो लड़का कभी चोर नहीं था और ना हमने कभी उसे चोर कहा है. बस हमसे एक चूक हुई है. हम इसके लिए क्षमा मांगते हैं और जनता-जनार्दन से कहते हैं कि अगर कोई गलती हो गई हो हमसे तो हमें माफ करना..इसके आगे हम आपके सामने कुछ नहीं कह सकते.'More Related News