बाबा अमरनाथ की गुफा तक सड़क पहुंचने से खफा अब्दुल्ला, कहा-काबा की परिक्रमा हम वाहन से नहीं करते...
Zee News
नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला बाबा अमरनाथ की गुफा तक सीधा सड़क पहुंने से बेहद नाराज हैं. उनका कहना है कि इससे कश्मीर के पर्यावरण को नुकसान होगा. उन्होंने यहां तक कह डाला की हज के दौरान पवित्र काबा की परिवक्रमा भी हम पैदल करते हैं. वहां किसी वाहन को ले जाने की इजाजत नहीं.
श्रीनगर. बाबा अमरनाथ की गुफा तक अब पैदल चलकर जाने की जरूरत नहीं. अब वहां सीधा वाहन जा रहे हैं. बाबा के भक्त इस खबर से मस्त हैं लेकिन नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला बेहद नाराज हैं. उन्होंने यहां तक कह डाला है कि गुफा तक वाहन पहुंचाने के फैसले पर सरकार को एक बार फिर सोचना चाहिए।. दरअसल वे गुफा तक वाहनों के पहुंचने को पर्यावरण के लिए खतरनाक मान रहे हैं.
Tax-Free State of India: भारत में आयकर एक प्रत्यक्ष कर है जो भारत सरकार द्वारा व्यक्तियों, व्यवसायों और अन्य संस्थाओं द्वारा अर्जित आय पर लगाया जाता है. यह कर आयकर अधिनियम, 1961 के प्रावधानों के अनुसार एकत्र किया जाता है और वित्त मंत्रालय के तहत केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड द्वारा प्रशासित किया जाता है.