
बाबरी मस्जिद की तरह वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे करेगी ASI, कोर्ट ने दिया अप्रूवल
Zee News
सिविल जज सीनियर डिवीजन फास्ट ट्रैक कोर्ट आशुतोष तिवारी की अदालत ने गुरुवार को यह फैसला सुनाया है.
नई दिल्ली: काशी विश्वनाथ मंदिर ज्ञानवापी परिसर विवाद मामले में अदालत ने बड़ा फैसला सुनाते हुए कहा है कि ज्ञानवापी परिसर का पुरातात्विक सर्वेक्षण (Archaeological Survey) होगा. इसके लिए अदालत ने केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार को पत्र जारी कर पुरातत्व विभाग की पांच सदस्यीय टीम बनाकर पूरे परिसर के पुरातात्विक सर्वेक्षण करने का आदेश दिया है. कोर्ट ने अपने आदेश में केंद्र और राज्य सरकारों से कहा है कि दोनों ही सरकारें पुरातात्विक सर्वेक्षण का खर्च उठाएंगी. सिविल जज सीनियर डिवीजन फास्ट ट्रैक कोर्ट आशुतोष तिवारी की अदालत ने गुरुवार को यह फैसला सुनाया है. अब इस मामले को भी अयोध्या मामले की तरह Archaeological Survey Of India (ASI) मंदिर पक्ष के दावे की सच्चाई को परखेगी.More Related News