
बाढ़ पीड़ितों के साथ भद्दा मजाक! सांसद से बंटवाए फटे पुराने कपड़े, दे दिए एक ही पैर के जूते-चप्पल
Zee News
बाढ़ पीड़ित महिलाओं ने कहा कि प्रशासन ने उन गरीबों के साथ भद्दा मजाक किया है, इससे तो अच्छा होता कि उन्हें कुछ बांटा ही नही जाता.
शैलेंद्र सिंह भदौरिया/ग्वालियर: मध्य प्रदेश में अगस्त के शुरुआती दिनों में बारिश ने कहर बरपाया. बाढ़ जैसे हालातों के बीच युद्ध स्तर पर राहत बचाव कार्य किया गया. राहत शिविर लगाकर पीड़ितों को बचाया गया, उनके लिए शेल्टर होम की व्यवस्था की गई. लेकिन ग्वालियर जिले से बाढ़ पीड़ित गरीबों ने शिकायत की कि प्रशासन ने उनके साथ भद्दा मजाक किया. उन्हें फटे पुराने कपड़े, एक ही पैर के जूते और खराब सामान बांटा गया. सांसद से बंटवाए फटे कपड़े मामला ग्वालियर जिले से ही सामने आया, यहां बीते 24 अगस्त को नजरपुर गांव में बीजेपी सांसद विवेक नारायण शेजवलकर पीड़ितों को राहत सामग्री बांटने के लिए पहुंचे थे. प्रशासन ने सांसद से राहत सामग्री बंटवा तो दी, लेकिन अब पीड़ित SDM ऑफिस शिकायत लेकर पहुंचे. उनका कहना है कि उन्हें फटे पुराने कपड़े, जूते, चप्पल और अन्य खराब सामान बांटा गया.More Related News