
बाढ़ के हालात जानने जमीन पर उतरे पूर्व कांग्रेस मंत्री, बाइक से किया 160 KM में बसे गांवों का दौरा
Zee News
अजय राठौर/श्योपुरः मध्य प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश से कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए. श्योपुर जिले में भी बाढ़ के हालात बन गए, जिले के करीब 24 गांव पूरी तरह जलमग्न हो गए, लेकिन कोई भी आगे आकर उन्हें रेस्क्यू के लिए नहीं पहुंचा.
अजय राठौर/श्योपुरः मध्य प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश से कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए. श्योपुर जिले में भी बाढ़ के हालात बन गए, जिले के करीब 24 गांव पूरी तरह जलमग्न हो गए, लेकिन कोई भी आगे आकर उन्हें रेस्क्यू के लिए नहीं पहुंचा. लेकिन इस दौरान मध्यप्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रामनिवास रावत विजयपुर से श्योपुर तक 160 किलोमीटर का सफर बाइक से तय कर ग्रामीणों से मिलने पहुंचे. उन्होंने राज्य सरकार से जिले में मदद पहुंचाने की मांग की. 'युद्ध स्तर पर बचाव कार्य हो' जिले में बारिश के चलते शहरी और ग्रामीण इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हो गए. मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व मंत्री रामनिवास राव ने श्योपुर पहुंचकर राज्य सरकार से जन सैलाब की मुसीबत झेलने वालों के लिए युद्ध स्तर पर राहत और बचाव कार्य कर करने की मांग की.More Related News