
बाज नहीं आ रहा Pakistan, Visa जारी करने से आना-कानी पर India ने अधिकारियों को बुलाया वापस
Zee News
पाकिस्तान भारतीय अधिकारियों को वीजा देने से लगातार कतरा रहा है. इस बार भारत ने इस्लामाबाद स्थित उच्चायोग के कुछ स्टॉफ को वापस बुला लिया है.
नई दिल्ली: असाइनमेंट वीजा (Assignment Visa) को लेकर पाकिस्तान के साथ हुए मतभेदों के बाद भारत (India) ने इस्लामाबाद (Islamabad) में स्थित उच्चायोग (High Commission) के स्टाफ के कुछ सदस्यों को वापस बुला लिया है. भारत ने कई बार उच्चायोग में काम करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए वीजा का आवेदन दिया था, लेकिन पाकिस्तान द्वारा आना-कानी करने के बाद भारत ने यह सख्त कदम उठाया है. इससे दोनों देशों के बीच तल्खियां और बढ़ सकती हैं. पाकिस्तान ने पिछले 2 साल से भारतीय अधिकारियों को वीजा जारी नहीं किया है. टाइम्स ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर प्रकाशित खबर के मुताबिक भारत ने पाकिस्तान का यह रवैया देखते हुए उच्चायोग के स्टॉफ के कुछ सदस्यों को वापस बुला लिया है. पाकिस्तान ने पिछले साल भारतीय उच्चायोग के प्रभारी सुरेश कुमार की नियुक्ति को मंजूरी दे दी थी, लेकिन उसके बाद उसने जयंत खोबरागड़े को वीजा देने से इनकार कर दिया था. इसे लेकर इस्लामाबाद ने कहा था कि जब दोनों देशों के संबंधों को डाउनग्रेड किया गया है तो ऐसे में खोबरागड़े मिशन की जिम्मेदारी संभालने के लिहाज से बहुत वरिष्ठ हैं.More Related News