
बांग्लादेश ने अपने शहरियों को इज़राइल के सफ़र करने पर दी वार्निंग, जारी किया पैगाम
Zee News
बांग्लादेश ने पासपोर्ट का आलमी मायार बनाए रखने के लिए 'इज़राइल छोड़कर सभी मुल्क' वाला मुम्ला हटा दिया था. तब इज़राइल ने बांग्लादेश के फैसले का इस्तिकबाल किया था और उससे उसके साथ सिफारती तअल्लुकात कायम करने की गुज़ारिश की थी.
ढाका: बांग्लादेश ने बुधवार को इंतिबाह जारी किया है अगर कोई इज़राइल जाने की कोशिश करता है तो उसपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. बांग्लादेश ने अबतक इस यहूदी मुल्क इज़राइल को तस्लीम नहीं किया है. बांग्लादेश में फ़िलिस्तीन के सिफारतकार युसूफ एस वाई रमदान को फ़िलिस्तीन के लोगों के वास्ते दवा वगैरह सौंपने के बाद वज़ीरे खारजा डॉ. ए के अब्दुल मोमेन ने मीडिया से कहा, 'हम (अपने मौकफ पर) बिल्कुल कायम हैं. फ़िलिस्तीन के प्रति बांग्लादेश ने इत्तिहाद दिखाते हुए ये दवाइयां दी हैं जिसे जॉर्डन के रास्ते फ़िलिस्तीन के लोगों तक पहुंचाया जाएगा.More Related News