
बांग्लादेशः शादी समारोह में जा रहे थे, तभी नाव पर गिरी बिजली और 17 लोगों की हो गई मौत
Zee News
यह हादसा बुध की दोपहर पद्मा नदी के किनारे एक बोट टर्मिनल पर हुआ. हादसे के वक्त नाव पर 25 से ज्यादा लोग सवार थे.
ढाकाः बांग्लादेश की राजधानी ढाका से लगभग 302 किलोमीटर उत्तर पश्चिम में चपैनवाबगंज जिले में बुध को बिजली गिरने से एक नाव पर सवार कम से कम 17 सदस्यों की मौत हो गई. सभी लोग एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे. चपैनवाबगंज के शिबगंज उप-जिला प्रशासन के प्रमुख साकिब अल रब्बी ने इस हादसे की तस्दीक की है. उन्होंने कहा कि हादसे के वक्त नाव पर 25 से ज्यादा लोग सवार थे. सभी शादी की पार्टी में हिस्सा लेने जा रहे थे. मौसम पहले से खराब था. बारिश के साथ बादल भी गरज रहे थे. नाव पर अचानक बिजली गिरने से 17 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. लगभग 7 घायल अफराद को नजदीक के एक अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल किया गया है. पदमा नदी में हुआ हादसा यह हादसा बुध की दोपहर पद्मा नदी के किनारे एक बोट टर्मिनल पर हुआ. भारी बारिश के बीच शादी पार्टी के दर्जनों लोगों को लेकर जा रही नाव नदी पार कर रही थी. नदी के किनारे एक टर्मिनल पर नाव के लंगर डालने के बाद, नाव भीषण बिजली की चपेट में आ गया.More Related News