
बहू को मिला BJP से जिला पंचायत का टिकट, 40 साल कांग्रेस में रहे ससुर ने छोड़ दी पार्टी
Zee News
देवेंद्र दुबे (Devendra Dubey) पिछले 40 साल से कांग्रेस में थे. पार्टी में प्रदेश संगठन सचिव भी रह चुके हैं. इनकी बहु रेनू दुबे को भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर जिला पंचायत के वार्ड 26 से चुनाव लड़ रही हैं.
भदोही: यूपी पंचायत चुनाव (UP Panchayat Chunav) से पहले उत्तर प्रदेश कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता देवेंद्रनाथ दुबे ने बहू के लिए पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. उनकी बहू बीजेपी से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ रही हैं. राजनीति के लिए बहू-बेटे से नहीं हो सकता अलग देवेंद्र दुबे (Devendra Dubey) पिछले 40 साल से कांग्रेस में थे. पार्टी में प्रदेश संगठन सचिव भी रह चुके हैं. इनकी बहु रेनू दुबे को भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर जिला पंचायत के वार्ड 26 से चुनाव लड़ रही हैं. देवेंद्र दुबे ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को चिट्ठी भेजी है. इस चिट्ठी में उन्होंने लिखा कि बहू को बीजेपी टिकट मिला है. वह पार्टी से जिला पंचायत का चुनाव लड़ रही हैं. इसलिए वह पार्टी से इस्तीफा दे रहे हैं. उनका मानना है कि वो राजनीति के लिए बहू-बेटे से अलग नहीं रह सकते.More Related News