
बहुत तेजी से बढ़े कोरोना मामले, एक दिन में 46 हजार नए मरीज, इस राज्य में मचा कोहराम
Zee News
कोरोना वायरस से जंग में केरल सबसे बड़ी चुनौती बना हुआ है. बुधवार को भी राज्य में कोरोना के 31 हजार 455 नए मामले सामने आए हैं.
नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस के मामलों में एक बार फिर भारी इजाफा देखने को मिला है. सोमवार और मंगलवार को जहां 25 हजार के करीब नए मामले आए थे वहीं बुधवार को 37 हजार और गुरुवार को 46 हजार नए मामले सामने आए. साथ ही मरने वालों की तादाद में इजाफा हुआ. गुरुवार के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 607 लोगों की मौत हुई है. India reports 46,164 new cases, 34,159 recoveries and 607 deaths in the last 24 hrs, as per Health Ministry. गुरुवार की सुबह हेल्थ मिनिस्ट्री की जानिब से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 46,164 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल मामलों की तादाद 3,25,58,530 पहुंच गई. वहीं 607 लोगों की मौत के बाद कुल मरने वालों की तादाद 436365 पहुंच गई है.More Related News