
बस हो जाए चांद की दीद, तो हम कल मनाएंगे ईद
Zee News
Corona संकट के बीच देशभर में कल शुक्रवार को ईद मनाई जाएगी. गुरुवार को 30वां और आखिरी रोजा रखा गया. दिल्ली समेत देश के किसी भी हिस्से में बुधवार को ईद का चांद नजर नहीं आया था. इसलिए शुक्रवार को ईद मनाए जाने का ऐलान हुआ. पिछले साल की तरह इस साल भी ईद पर कोरोना का साया बना हुआ है.
नई दिल्लीः रमजान के पूरे तीस रोजों के बाद अल्लाह के बंदों को इंतजार है तो एक चांद की दीद का और उसके बाद ईद का. Corona संकट के बीच ये एक ऐसा मौका होगा जो देश में थोड़ी ही सही लेकिन खुशी की लहर लाएगा. हालांकि इस ईद बहुत सारी कसर रह जाएगी.More Related News