
बलिया-गाजीपुर के बाद अब Chandauli में मिलीं आधा दर्जन से अधिक बहती हुई लाशें, पुलिस दफनाने में जुटी
Zee News
ये पूरी घटना चंदौली में धानापुर थाना क्षेत्र के बड़ौरा गांव के पास का हैसमीप की है. अधिकारियों के अनुसार, ज्यादातर शव क्षत विक्षत अवस्था में हैं. हमने नदी किनारे ही इन शवों को दफनाने का काम शुरू कर दिया है.
नई दिल्ली: गंगा नदी (Ganga River) में तैरती हुई लाशें मिलने का सिलसिला गुरुवार को भी जारी रहा. बिहार के बक्सर से शुरू हुआ सिलसिला बलिया-गाजीपुर से होते हुए अब चंदौली (Chandauli) पहुंच गया. यहां आज सुबह आधा दर्जन से अधिक शव गंगा में दिखाई दिए, जिसके बाद अधिकारियों को फोन कर मामले की जानकारी दी गई. सूचना मिलने के तुरंत बाद चंदौली के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा के नेतृत्व में अफसरों की एक टीम गंगा घाट पर पहुंची और शवों को गंगा से निकालकर उन्हें दफनाने का काम शुरू हुआ. आशंका जताई जा रही है कि अंतिम संस्कार का खर्च नहीं उठा पाने वाले लोगों ने शवों को गंगा में प्रवाहित कर दिया है. वहीं कोरोना मरीजों का शव होने की आशंका में ग्रामीणों में दहशत की स्थिति पैदा हो गई है.More Related News