
बर्फीली पहाड़ियों पर तेंदुए के शिकार करने का अनोखा स्टाइल, वीडियो देखकर हो जाएंगे हैरान
Zee News
शिकार का पीछा करते हुए तेंदुआ स्पीड से दौड़ता है और बर्फ के पहाड़ से नीचे गिर जाता है. इस दौरान उसका शिकार भी उसके साथ ही नीचे गिरता है.
नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप हैरान हो जाएंगे. इस वीडियो एक स्नो-लेपर्ड यानी हिम तेंदुआ का है, जिसमें वो एक शिकार को पकड़ने के लिए बड़ी फुर्ती दिखाता है. तेजी से दौड़ता है और शिकार को पकड़ते हुए पहाड़ से नीचे गिर जाता है. Snow leopard is now the State animal of Ladakh. ये भी पढ़ें: This clip is from the Secret Lives of Snow leopard. Credits to the documentary team.More Related News