
बर्दाश्त नहीं दवाओं की कालाबाजारी, दूसरी बार बिना मास्क पकड़े जाने पर सार्वजनिक होंगे फोटो
Zee News
यूपी में दूसरी बार बिना मास्क पकड़े जाने पर फोटो सार्वजनिक किया जाएगा, सीएम योगी ने नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar pradesh) में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. इसके चलते योगी सरकार (Yogi Government) ने पूरे प्रदेश में हर रविवार को लॉकडाउन (Lockdown) लगाने का ऐलान भी कर दिया है. मास्क को लेकर भी नियम कड़े कर दिए गए हैं. सीएम योगी ने कोविड-19 प्रबंधन हेतु गठित टीम-11 को नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं. इसके तहत रेमडेसिविर जैसी जीवनरक्षक दवाओं की कालाबाज़ारी करना बड़ा अपराध है. इसमें शामिल होने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट अथवा रासुका के अंतर्गत कठोरतम कार्रवाई की जाएगी.More Related News