)
बरेली में विस्फोट, 2km दूर तक सुनाई दिया धमाका, मकान गिरे, कई लोगों की मौत
Zee News
UP Bareilly Blast News Update: पटाखा फैक्ट्री में धमाका होने से 3 लोगों की मौत हो गई और 6 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. धमाके में 8 मकानों को नुकसान पहुंचा है.
Bareilly Blast: यूपी के बरेली में बुधवार को एक फैक्ट्री में जबरदस्त धमाका हुआ. धमाका करीब 2km तक सुनाई दिया. फैक्ट्री में पटाखा बनाने का काम हो रहा था. इस विस्फोट में आसपास के 8 मकानों को नुकसान हुआ है. जहां 5 घर गिर गए तो 3 में दरारें आ गई हैं. वहीं, धमाके में 3 तीनों की मौत हो गई है. यह आंकड़ा अभी और भी बढ़ सकता है. बताया जा रहा है 6 से ज्यादा लोग इस धमाके में घायल हो गए हैं.
More Related News