![बरेली में कांवड़ियों पर पथराव की घटना, भड़के श्रद्धालुओं ने जाम कर दी सड़क](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2023/07/23/1980918-stone-pelting.jpg)
बरेली में कांवड़ियों पर पथराव की घटना, भड़के श्रद्धालुओं ने जाम कर दी सड़क
Zee News
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि वारदात में कम से कम 12 लोग चोटिल हुए हैं. मौके पर व्याप्त तनाव के मद्देनजर बाजार दिनभर बंद रहे. अपर जिलाधिकारी (नगर) आर. डी. पांडे ने बताया कि घटना से नाराज कांवड़ियों ने घटना स्थल पर ही अपने कांवड़ रख दिए. उनका कहना था कि जब तक हमलावर पकड़े नहीं जाएंगे तब तक वे कांवड़ नहीं उठाएंगे.
बरेली. उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में बारादरी क्षेत्र के जोगी नवादा में रविवार को गंगाजल लेने के लिए बदायूं के कछला जा रहे कांवड़ियों पर कथित तौर पर पथराव किया गया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक घटना में करीब 12 कांवड़िये मामूली रूप से घायल हुए हैं लेकिन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी का कहना है कि घटना में कोई घायल नहीं हुआ है.
![](/newspic/picid-1269750-20250201161133.jpg)
Tax-Free State of India: भारत में आयकर एक प्रत्यक्ष कर है जो भारत सरकार द्वारा व्यक्तियों, व्यवसायों और अन्य संस्थाओं द्वारा अर्जित आय पर लगाया जाता है. यह कर आयकर अधिनियम, 1961 के प्रावधानों के अनुसार एकत्र किया जाता है और वित्त मंत्रालय के तहत केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड द्वारा प्रशासित किया जाता है.