
बढ़ती नज़दीकियों को लेकर Salman ने लगाई Miesha और Ishaan की क्लास..रोने लगीं मायशा
Zee News
इस हफ्ते के वीकेंड वॉर में भी सलमान ने दोनों लव बर्ड्स की बढ़ती नज़दीकियों पर उन्हें चेतावनी दी है. सलमान ने कहा कि ईशान (Ishaan) और मायशा (Miesha) को देखना चाहिए कि वह क्या कर रहे हैं
नई दिल्ली: बिग बॉस (Bigg Boss) के पहले हफ़ते से ही लोगों को सब देखने को मिलना शुरू हो गया था चाहे वह लड़ाई हो या रोमांस. अगर बात करें रोमांस की तो इस बार ईशान (Ishaan) और मायशा (Miesha) की नज़दीकियां लोगों को पहले हफ्ते से ही देखने को मिलनी शुरू हो गई थीं. जिसको लेकर सलमान खान (Salman Khan) ने पिछले हफ्ते के वीकेंड वॉर ऐपिसोड में बात भी की थी.
इस हफ्ते के वीकेंड वॉर में भी सलमान ने दोनों लव बर्ड्स की बढ़ती नज़दीकियों पर उन्हें चेतावनी दी है. सलमान ने कहा कि ईशान (Ishaan) और मायशा (Miesha) को देखना चाहिए कि वह क्या कर रहे हैं और ये नेशनल टेलिवीज़न पर कैसा लगेगा. वह जो कर रहे हैं यह उनकी खुद की ज़िम्मेदारी है, कैसा लगेगा अगर कुछ दिनों बाद आप साथ नहीं होंगे. पहले हर तरीके से सोचना चाहिए फिर एक्ट करना चाहिए.