
बड़ा सवाल: Corona की तीसरी लहर से बच्चों को बचाने के लिए कितना तैयार है देश?
Zee News
Dr Ajay Gambhir ने कहा कि विशेषज्ञों ने तीसरी लहर को अभी से विश्लेषण करना शुरू कर दिया है, ताकि सही समय पर बचाव हो सके. दूसरी लहर की तरह आपाधापी वाली स्थिति न रहे. जो भी प्लानिंग में और प्रशासनिक कमियां रहीं हमें उन्हें समय रहते दूर कर लेना है.
नई दिल्लीः Corona के कारण देश में विकट स्थिति है. जहां अभी एक तरफ दूसरी लहर से ही चीख-पुकार मची हुई तो वहीं तीसरी लहर की आहट ने अभी से लोगों के दिल की धड़कन बढ़ा रखी है. इसमें भी चिंता इस बात की है कि यह तीसरी लहर बच्चों को बड़ी संख्या में चपेट लेगी. ZEE Hindustan ने एक्सपर्ट से पूछे सवाल पहली लहर में जहां बुजुर्ग अधिक प्रभावित हुए थे वहीं दूसरी लहर में युवा वर्ग भी बड़ी संख्या में संक्रमित हुआ है. बल्कि इस बार मौतों का आंकड़ा भी कई गुना बढ़ गया है. ऐसे में बात बच्चों की सेहत और सुरक्षा की हो तो सवाल उठना लाजिमी है. हर तरफ से आने वाली चिंताओं को ZEE Hindustan ने सवालों के रूप में बदला और Dr Ajay Gambhir (MD MD Paed & public health expert, Chairmen-Vaccine india.org Sec Delhi Med Association) से बात की.More Related News