
बड़ा खुलासा: भारत में कभी क्यों नहीं आ पाईं विदेशी वैक्सीन? कंपनियों की दादागिरी बनी वजह
Zee News
पहली बार स्वास्थ्य मंत्रालय ने ये खुलासा किया है कि भारत में विदेशी वैक्सीन कभी क्यों नहीं आ पाई. इसका जवाब जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे. इस खास रिपोर्ट में पढ़िए इसकी असल वजह
नई दिल्ली: पहली बार स्वास्थ्य मंत्रालय ने ये खुलासा किया है कि भारत में विदेशी वैक्सीन कभी क्यों नहीं आ पाई. दरअसल इसकी वजह थी विदेशी वैक्सीन कंपनियों की दादागिरी. मॉडर्ना और फाइजर की वैक्सीन भारत को एक बड़े बाजार के तौर पर देख रही थी और इन दोनों अमेरिकी कंपनियों को लगता था कि भारत कभी विदेशी वैक्सीन के बिना अपने देश की 136 करोड़ से ज्यादा आबादी को वैक्सीन नहीं लगा पाएगा.
नवंबर 2021 में भारत में कोरोनावायरस की पहली लहर पीक पर थी. रोजाना तकरीबन 1 लाख केस आ रहे थे और इसी वक्त मॉडर्ना और फाइजर भारत सरकार से वैक्सीन खरीदने के लिए मोल भाव कर रही थी, बल्कि हमें ये कहना चाहिए कि भारत को ब्लैकमेल कर रही थी.