
'बजरंग दल बैन' के वादे ने कांग्रेस को मुस्लिम बहुल पुराने मैसूर में फायदा पहुंचाया? आंकड़ों में जानें हकीकत
Zee News
दक्षिण कर्नाटक क्षेत्र में कांग्रेस को करीब 30 सीटें मिली हैं. वहीं इस इलाके में बेहतरीन प्रदर्शन करती रही जेडीएस को करीब 14 सीटें मिलीं. इसके अलावा बीजेपी के हिस्से चार-पांच सीटें आईं. इसी इलाके में कांग्रेस ने पिछले चुनाव में 14 सीटें जीती थीं तो वहीं जेडीएस के खाते में 24 सीटें आई थीं. वहीं बीजेपी के हाथ 9 सीटें आई थीं.
नई दिल्ली. कर्नाटक में चुनाव प्रचार के दौरान 'बजरंग दल से जुड़े विवाद' को कांग्रेस की रणनीतिक भूल माना जा रहा था लेकिन यह एक मास्टरस्ट्रोक साबित होता दिख रहा है. नतीजों को देखकर ऐसा लग रहा है कि सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी को इस विवाद से कोई लाभ नहीं हुआ. इसके बजाए पुराने मैसूर के क्षेत्र में मुस्लिम मतदाताओं का जबरदस्त ध्रुवीकरण कांग्रेस के पक्ष में हुआ और पार्टी को प्रचंड जीत मिली.
More Related News