
बजट सत्र के आगाज में गूंजा अयोध्या का मुद्दा, राष्ट्रपति के अभिभाषण की 6 खास बातें
Zee News
राष्ट्रपति के अभिभाषण में संसद के नये भवन के साथ अयोध्या धाम निर्माण का भी उल्लेख हुआ. द्रौपदी मुर्मू ने संबोधन में राम मंदिर का जिक्र किया. आपको उनके संबोधन की 6 बड़ी बातों से रूबरू करवाते हैं.
नई दिल्ली: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंगलवार को संसद के दोनों सदनों की बैठक में अपने पहले अभिभाषण में नये संसद भवन, केदारनाथ धाम, काशी विश्वनाथ धाम और महाकाल लोक के निर्माण के साथ साथ अयोध्या धाम के निर्माण का भी उल्लेख किया.
राष्ट्रपति ने अभिभाषण में किया राम मंदिर का जिक्र 1). उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद अयोध्या में राम मंदिर निर्माण सहित अयोध्या धाम का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है. राष्ट्रपति मुर्मू ने अपने अभिभाषण में कहा, 'हमारी विरासत हमें जड़ों से जोड़ती है और हमारा विकास हमें आसमान को छूने का हौसला देता है. इसलिए मेरी सरकार ने विरासत को मजबूती देने और विकास को प्राथमिकता देने की राह चुनी है.'