
बच्चों में Corona पर सीएम Arvind Kejriwal ने किया केंद्र को आगाह, Singapore से उड़ानें रोके जाने की मांग
Zee News
दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने सिंगापुर में पाए गए कोरोना वायरस (New Variant of Coronavirus) के नए वेरिएंट को लेकर सरकार को आगाह किया है.
नई दिल्ली: दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने सिंगापुर में पाए गए कोरोना वायरस (New Variant of Coronavirus) के नए वेरिएंट को लेकर सरकार को आगाह किया है. सीएम केजरीवाल ने कहा कि सिंगापुर (Singapore) का यह नया वेरिएंट भारत में महामारी की तीसरी लहर लाने का कारण बन सकता है. सिंगापुर में आया कोरोना का नया रूप बच्चों के लिए बेहद ख़तरनाक बताया जा रहा है, भारत में ये तीसरी लहर के रूप में आ सकता है। सीएम केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने मंगलवार को ट्वीट करके कहा, 'सिंगापुर में आया कोरोना का नया रूप (New Variant of Coronavirus) बच्चों के लिए बेहद ख़तरनाक बताया जा रहा है, भारत में ये तीसरी लहर के रूप में आ सकता है.' उन्होंने केंद्र सरकार से अपील की कि सिंगापुर के साथ हवाई सेवाएं तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी जाएं और बच्चों के लिए भी वैक्सीन के विकल्पों पर प्राथमिकता के आधार पर काम किया जाए.More Related News