
बच्चों को अगवा कर मंगवाते हैं भीख! आरोपी महिला को गिरफ्तार कर पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा
Zee News
खजराना थाना पुलिस ने रीना नामक महिला को गिरफ्तार कर पांच बच्चों को बरामद किया है. जिनमें से दो बच्चे छह दिन पहले ही खजराना थाना क्षेत्र के शाहीबाग से अगवा हुए हैं. अन्य तीन बच्चियों के माता-पिता की जानकारी जुटाई जा रही है.
अंशुल मुकाती/इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में बच्चों से भिक्षावृत्ति करवाने का मामला उजागर हुआ है. यहां कुछ लोग बच्चों का अपहरण कर उनसे भीख मंगवाते हैं. खजराना थाना पुलिस ने रीना नामक महिला को गिरफ्तार कर पांच बच्चों को बरामद किया है. जिनमें से दो बच्चे छह दिन पहले ही खजराना थाना क्षेत्र के शाहीबाग से अगवा हुए हैं. अन्य तीन बच्चियों के माता-पिता की जानकारी जुटाई जा रही है.
दो बच्चों के लापता होने के बाद पकड़ी गई महिला थाना इंचार्ज दिनेश वर्मा ने बताया कि महिला बच्चों को ट्रेनिंग देकर ट्रैफिक सिग्नल और मंदिरों के बाहर भीख मंगवाती थी. 2 दिन पहले शाहीबाग निवासी शेख अनवर का आठ साल का बेटा अरमान और 10 साल की बेटी हुस्ना लापता हो गए थे. जिसकी शिकायत उन्होंने थाने में दर्ज कराई थी.