)
बच्चे के सामने भी Neil Gaiman ने नहीं छोड़ा! 'द सैंडमैन' जैसी किताबें लिख चुके फेमस लेखक पर 8 महिलाओं ने लगाए गंभीर आरोप
Zee News
Neil Gaiman: एक चौंकाने वाली रिपोर्ट में लेखक नील गैमन के खिलाफ आठ महिलाओं द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों की जानकारी दी गई है, जिसमें एक पूर्व नैनी द्वारा बलात्कार और दुर्व्यवहार के दावे भी शामिल हैं.
Famous Author Neil Gaiman News: फेमस ब्रिटिश लेखक नील गैमन पर यौन उत्पीड़न के नए आरोप लगे हैं. कई महिलाओं ने न्यूयॉर्क पत्रिका के एक लेख में अपने साथ हुए अत्याचारों के बारे में जानकारी दी है. रिपोर्ट का शीर्षक है 'There Is No Safe Word' (कोई सुरक्षित शब्द नहीं है)
More Related News