बच्चे के सामने भी Neil Gaiman ने नहीं छोड़ा! 'द सैंडमैन' जैसी किताबें लिख चुके फेमस लेखक पर 8 महिलाओं ने लगाए गंभीर आरोप
Zee News
Neil Gaiman: एक चौंकाने वाली रिपोर्ट में लेखक नील गैमन के खिलाफ आठ महिलाओं द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों की जानकारी दी गई है, जिसमें एक पूर्व नैनी द्वारा बलात्कार और दुर्व्यवहार के दावे भी शामिल हैं.
Famous Author Neil Gaiman News: फेमस ब्रिटिश लेखक नील गैमन पर यौन उत्पीड़न के नए आरोप लगे हैं. कई महिलाओं ने न्यूयॉर्क पत्रिका के एक लेख में अपने साथ हुए अत्याचारों के बारे में जानकारी दी है. रिपोर्ट का शीर्षक है 'There Is No Safe Word' (कोई सुरक्षित शब्द नहीं है)
Israel Lebanon Ceasefire: इजरायल के हवाई हमले में पिछले वर्ष हिजबुल्ला सरगना हसन नसरल्लाह की जब मौत हुई थी, तब वह आतंकवादी समूह के युद्ध संचालन कक्ष में था. हिजबुल्ला के एक सदस्य ने रविवार को यह जानकारी दी. बेरूत के दक्षिणी उपनगरों में इजरायली हवाई हमलों में 27 सितंबर 2023 को कई इमारत ध्वस्त हो गई थीं, जिसमें नसरल्लाह की मौत हो गई थी.
चाइना मीडिया ग्रुप (CMG) ने हाल ही में चीन की राजधानी बीजिंग में ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराक्ची का इंटरव्यू किया. इस दौरान अराक्ची ने इस बात पर जोर दिया कि यह मध्य एशिया क्षेत्र के बाहर किसी देश की उनकी पहली यात्रा है. उन्होंने चीन के साथ संबंधों को मजबूत करने के लिए ईरान की प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला और उनके व्यापक सहयोग का उल्लेख किया.
Hidden Countries: वो 5 देश, जिनके बारे में आपने कभी नहीं सुना होगा! एक में तो 12000 लोग भी नहीं रहते
South Pacific Hidden Countries: कुछ देश कम जाने जाते हैं, वे अक्सर अपने छोटे आकार, भौगोलिक अलगाव या राजनीतिक स्थितियों के कारण रडार के अंतर्गत नहीं आते हैं.