
बच्चे का अपहरण कर बदमाशों ने दिया इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम, पुलिस के भी उड़े होश
Zee News
वंश ने अपने पिता को बताया है कि बदमाशों ने उसके शरीर से दो बोतल खून निकाला और उसे धमकी दी कि पुलिस को बताया तो अंजाम बुरा होगा.
मेरठः उत्तर प्रदशे के मेरठ जिले से एक बेहद ही खतरनाक और इंसानियत को शर्मसार करने वाली वारदात सामने आई है. यहां बदमाशों ने एक सनसनीखेज वारदात को अंजाम देते हुए 12 साल के एक नाबालिग बच्चे का मुबैयना तौर पर अगवा कर उसके जिस्म से दो युनिट खून निकाल कर उसे छोड़ दिया. यह घटना शहर से सटे थाना पल्लवपुरम इलाके की है. पुलिस के मुताबिक, मेरठ के मोदीपुरम के पल्लवपुरम फेज दो में रहने वाले लाल सिंह ने पुलिस को अपने बेटे वंश के अगवा होने की शिकायत दर्ज कराई थी. लाल सिंह ने पुलिस को बताया कि इतवार की शाम चार बजे वंश अपने दोस्त के घर जाने की बात कहकर घर से गया था, लेकिन वह न तो अपने दोस्त के घर पहुंचा और न ही वापस आया. पुलिस वंश की तलाश में जुटी थी कि करीब चार घंटे बाद रात को वह अपने घर पहुंचा, जिसकी सूचना पुलिस ने परिजनों को दी. पहले से दो, तीन और बच्चे चारपाईं पर लेटे हुए थेMore Related News