
बगैर मास्क के दिखे पूर्व मंत्री, केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने पहना दिया अपना मास्क, देखें Video
Zee News
ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा अपना मास्क उतार कर पहनाए जाने का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है.
शैलेंद्र सिंह भदौरिया/ग्वालियरः केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) मंत्री बनने के बाद पहली बार अपने शहर ग्वालियर पहुंचे. गुरुवार सुबह सिंधिया मांढरे की माता मंदिर में दर्शन करने पहुंचे, यहां उन्होंने पूर्व मंत्री और पूर्व सांसद अनूप मिश्रा को बगैर मास्क के देखा. बगैर मास्क कि दिखे पूर्व मंत्री के लिए उन्होंने अपना मास्क उतारा और उन्हें पहना दिया.
सिंधिया का वीडियो हो रहा वायरल ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा अपना मास्क उतार कर पहनाए जाने का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है. पूरी घटना के बाद अब कांग्रेस ने सिंधिया पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अपने महिमामंडन के लिए सिंधिया ने हजारों लोगों की जिंदगी दांव पर लगा दी. वह खुलकर कोरोना फैलाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे.