
बकरीद में न हो गोवंश और ऊंट की कुर्बानी, 50 से ज्यादा लोग नहीं होंगे इकठ्ठा, CM योगी ने दिए सख्त आदेश
Zee News
सीएम योगी ने कहा कि कोविड को देखते हुए ईद के किसी भी आयोजन में 50 से ज्यादा लोग एकत्र न हों. साथ ही कहीं भी गोवंश/ऊंट या अन्य प्रतिबंधित जानवर की कुर्बानी न हो.
लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने बकरीद (Eid ul adha 2021) को लेकर अधिकारियों को सभी उचित प्रबंध करने के दिशा-निर्देश जारी किए हैं. सीएम योगी ने कहा कि कोविड को देखते हुए ईद के किसी भी आयोजन में 50 से ज्यादा लोग एकत्र न हों. इसके अलावा यह सुनिश्चित किया जाए कि कहीं भी गोवंश/ऊंट या अन्य प्रतिबंधित जानवर की कुर्बानी न हो. कुर्बानी का कार्य सार्वजनिक स्थान पर न किया जाए. इसके लिए चिन्हित स्थलों/निजी परिसरों का ही उपयोग हो. स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए. नियमों के उल्लंघन पर संबंधित व्यक्ति या परिवार पर कानून के मुताबिक सख्त कार्रवाई की जाए. इन विषयों पर विस्तृत दिशा-निर्देश जारी कर दिए जाएं. बता दें कि 21 जुलाई को ईद का त्योहार मनाया जाना है.More Related News