
बंदर छीन ले गया डेढ़ लाख का हार, केला-फ्रूटी के बदले भी लौटाने को नहीं हुआ तैयार, जानें फिर क्या हुआ
Zee News
बंदर महिला के हाथ से बैग छीनकर पेड़ पर चढ़ गया, जिसमें करीब डेढ़ लाख रुपये कीमत का सोने का हार था.
शोभित चतुर्वेदी/आगरा: बंदरों के उत्पात की खबरें तो आए दिन आप सुनते होंगे. किसी का रुपयों से भरा बैग छीनकर पेड़ पर चढ़ जाना हो, या किसी के हाथ से सामान छीन लेना हो. ऐसी खबरें सुनने को मिलती ही रहती हैं. कुछ ऐसी ही घटना आगरा में हुई जहां एक बंदर महिला के हाथ से डेढ़ लाख रुपये की कीमत का सोने का हार लेकर भाग गया. क्या है पूरा मामला दरअसल ममला आगरा के चौबी जी का फाटक में सर्राफा बाजार है. एक महिला ज्वैलरी खरीदने के लिए पहुंची. उन्हें सोने का हार पसंद आ गया, हार की कीमत डेढ लाख रुपये थे. सर्राफा कारोबारी ने उन्हें एक बैग में हार रखकर दे दिया. हार को लेकर दुकान से बाहर निकलीं.More Related News