
बंगाल: Bhawanipur By Poll में Mamata Banerjee के खिलाफ कांग्रेस नहीं उतारेगी प्रत्याशी!
Zee News
पश्चिम बंगाल (West Bengal) भवानीपुर बाई-पोल (Bhawanipur by poll) में ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के खिलाफ कांग्रेस प्रत्याशी नहीं उतारना नहीं चाहती है.
कोलकाता: कोलकाता की भवानीपुर सीट बाई-पोल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के खिलाफ कांग्रेस प्रत्याशी नहीं देना चाहती है. हालांकि अभी तक अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhury) की इस सोच पर पार्टी हाई कमान ने मुहर नहीं लगाई है. उधर भले ही कांग्रेस अपना उम्मीदवार भवानीपुर से खड़ा करना न चाहती हो लेकिन CPM अपना प्रत्याशी भवानीपुर में जरूर खड़ा करना चाहती है और ऐसा लगता है जैसे कि वो अधीर रंजन की सोच से इत्तेफाक नहीं रखती. संयुक्त मोर्चे का भविष्य क्या? ऐसे में यह खबर भी सामने आ रही है की CPM के साथ बिना किसी बातचीत के ही कांग्रेस (Congress) कैसे यह फैसला ले सकती है? ऐसे में संयुा मोर्चे के राजनीतिक भविष्य को लेकर भी कई अटकलें लगाई जा रही हैं. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के खिलाफ प्रत्याशी देने की जरूरत नहीं है अभी तक ऐसा सिर्फ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी का कहना है. कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक अधीर रंजन के प्रस्ताव पर AICC भी मुहर लगाएगी इसको लेकर प्रदेश कांग्रेस निश्चिंत है. CPM अभी कांग्रेस की स्थिति के बारे में कुछ भी कहने से कतरा रही है. हालांकि वामपंथी, भवानीपुर में उम्मीदवार उतारने की सोच रहे हैं और अगर सूत्रों की मानें तो ऐसा ही कुछ फैसला लिया जा सकता है वाम फ्रंट की बैठक में.More Related News