
बंगाल: हिंसा के डर से घर छोड़ भागे थे BJP समर्थक, वापस आने पर TMC को देने पड़ रहे पैसे!
Zee News
मामला बर्दवान जिले के मोंगोलकोट झिलु 2 नंबर इलाके का है. यहां के लोगों का आरोप है कि मोंगोलकोट बनपाड़ा ग्राम में वापस लौटने के लिए किसी को 50 हजार तो किसी को एक लाख तक देना पड़ रहा है. इन गरीब बीजेपी समर्थकों को अपनी गाय बेचकर नेताओं की मांग पूरी करनी पड़ रही है.
बर्दवान: पश्चिम बंगाल में विधान सभा चुनाव तो खत्म हो गए लेकिन यहां चुनावी हिंसा का दौर अभी भी जारी है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की पार्टी TMC पर लगातार BJP के समर्थकों के साथ मारपीट और गुंडागर्दी के आरोप लगते रहे हैं. यहां तक कि TMC समर्थकों पर BJP समर्थकों की हत्या के आरोप भी लगे हैं. ऐसे में जो BJP समर्थक हत्या के डर से अपना घर छोड़कर सुरक्षित जगह चले गए थे उन्हें अब अपने घर वापस आने के लिए भी TMC नेताओं को पैसे देने पड़ रहे हैं. ये आरोप BJP समर्थकों ने लगाए हैं. मामला बर्दवान जिले के मोंगोलकोट झिलु 2 नंबर इलाके का है. यहां के लोगों का आरोप है कि मोंगोलकोट बनपाड़ा ग्राम में वापस लौटने के लिए किसी को 50 हजार तो किसी को एक लाख तक देना पड़ रहा है. इन गरीब बीजेपी समर्थकों को अपनी गाय बेचकर नेताओं की मांग पूरी करनी पड़ रही है. पैसे एंठने का आरोप मोंगोलकोट बनपाड़ा के तृणमूल नेता उज्जवल शेख पर लगा है.More Related News