
बंगाल हिंसा केसः 'कॉल फॉर जस्टिस' ने HC के फैसले पर जताई खुशी, कहा- कानून सबसे ऊपर
Zee News
पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को हरा कर तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने लगातार तीसरी बार सरकार बनाई है. भाजपा ने आरोप लगाया है कि चुनाव के बाद तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता हिंसा कर रहे हैं, हालांकि सत्तारूढ़ दल ने इन आरोपों का खंडन किया है.
कोलकाता: पश्चिम बंगाल (West Bengal) में विधान सभा चुनावों के बाद हुई हिंसा मामले की जांच कलकत्ता हाई कोर्ट (Calcutta High Court) की 5 सदस्यीय पीठ ने सीबीआई (CBI) को सौंप दी है. इस फैसले का कॉल फॉर जस्टिस (Call of Justice) ने तहे दिल से स्वागत कर खुशी जताई है. कॉल फॉर जस्टिस (Call of Justice) ने बयान जारी करते हुए कहा कि, 'कोर्ट के फैसले ने यह स्पष्ट कर दिया है कि कोई भी राजनीतिक दल अपने संवैधानिक कर्तव्य के निर्वहन की जिम्मेदारी से भाग नहीं सकता है.' दरअसल, कॉल फॉर जस्टिस द्वारा गठित फैक्ट फाइंडिंग कमेटी ने 29 जून, 2021 को पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद हुई कथित हिंसा की घटनाओं की आलोचना करते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय से मामले की जांच एसआईटी (SIT) से कराने का अनुरोध किया था.More Related News