
बंगाल में फिर बीजेपी के साथ होंगे मुकुल रॉय! ममता के लिए तैयार होगा 'नया चक्रव्यूह'
Zee News
रॉय ने कहा कि वह अब भी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक हैं और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलना चाहते हैं क्योंकि भाजपा में लौटने के इच्छुक हैं. रॉय सोमवार रात ‘कुछ निजी काम’ से दिल्ली गए थे, हालांकि शुरू में उनके परिवार ने दावा किया था कि वह ‘लापता’ हो गए हैं.
कोलकाता. पश्चिम बंगाल में 2021 में हुए विधानसभा चुनाव के तकरीबन दो साल बाद अब नाटकीय घटनाक्रम देखने को मिल रहा है. तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के दिग्गज नेता मुकुल रॉय के अगले कदम के बारे में राजनीतिक विश्लेषक अटकलें ही लगा रहे थे कि मंगलवार रात उन्होंने (रॉय ने) कहा कि वह अब भी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक हैं और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलना चाहते हैं क्योंकि भाजपा में लौटने के इच्छुक हैं. रॉय सोमवार रात ‘कुछ निजी काम’ से दिल्ली गए थे, हालांकि शुरू में उनके परिवार ने दावा किया था कि वह ‘लापता’ हो गए हैं.