
बंगाल चुनाव पर तृणमूल ने रखा प्रस्ताव, 3 चरणों का करवाएं एक साथ मतदान
Zee News
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए पश्चिम बंगाल में चल रहे विधानसभा चुनाव के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल बनाए रखने को लेकर एक सभा बुलाई गई है. इससे पहले ही अब तृणमूल कांग्रेस ने चुनाव के अंतिम 3 चरणों को क्लब करने का प्रस्ताव रखा है.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस की वजह से पूरा देश बेहाल है. वहीं, देश में चल रही चुनावी प्रक्रिया में भी लोगों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है. ऐसे में अब पश्चिम बंगाल में चल रहे विधानसभा चुनाव के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल बनाए रखने को लेकर राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी एरिज आफताब द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक से एक दिन पहले गुरुवार को तृणमूल कांग्रेस ने 22, 26 और 29 अप्रैल को होने वाले चुनाव के अंतिम 3 चरणों को क्लब करने का प्रस्ताव रखा है. कोरोना वायरस की वजह से रखा प्रस्तावMore Related News