
"फ्लाइंग सिख" मिल्खा सिंह कोरोना पॉज़िटिव, मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में दाखिल
Zee News
मिल्खा सिंह की पत्नी निर्मल मिल्खा सिंह ने कहा है कि सरदार जी की तबीयत ठीक है. सोमवार को वह असहज महसूस कर रहे थे, इसी वजह से हमने उन्हें अस्पताल में दाखिल कराने का फैसला किया.
चंडीगढ़: "फ्लाइंग सिख" नाम से मशहूर महान एथलीट 88 वर्षीय मिल्खा सिंह (Milkha Singh) को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अस्पताल में दाखिल कराया गया है. अस्पताल ने एक बयान में कहा कि 1958 और 1962 एशियाई खेलों को गोल्ड मेडल जीतने वाले मिल्खा सिंह को कोविड निमोनिया के साथ फोर्टिस अस्पताल, मोहाली में गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती कराया गया है. उनकी हालत स्थिर है. मिल्खा सिंह की पत्नी निर्मल मिल्खा सिंह ने कहा है कि सरदार जी की तबीयत ठीक है. सोमवार को वह असहज महसूस कर रहे थे, इसी वजह से हमने उन्हें अस्पताल में दाखिल कराने का फैसला किया. कोरना पॉजिटिव पाए जाने के बाद मिल्खा सिंह आईसोलेट हो गए थे. निर्मला ने बताया कि एक रसोइया, जो 50 साल से परिवार के साथ है, को पहले कोरोना हुआ था.More Related News