
फ्रैक्चर के इलाज में स्टेंट लगाकर हुआ इलाज, पहले सुना क्या?
Zee News
दिल के इलाज के स्टेंट से इलाज सभी ने सुना होगा, लेकिन अब फ्रैक्चर के इलाज में स्टेंट लगाया गया. सर्जरी को पूरा होने में केवल 25 मिनट का समय लगा. उत्तर भारत में ये सर्जरी पहली बार की गई.
नई दिल्ली: आपने दिल में स्टेंट लगाए जाने के बारे में तो सुना होगा. दिल में खून पहुंचाने वाली नलियां या आर्टरी जब फैट या कैल्शियम जम जाने से ब्लॉक होने लगती हैं तो रुकावट को खोलने के लिए स्टेंट डाले जाते हैं, लेकिन आपने रीढ़ की हड्डी में स्टेंट डाले जाने के बारे में शायद ही सुना हो. एक महिला के फ्रैक्चर के इलाज के लिए स्टेंट लगाया गया है.
More Related News