
फ्रांस के राष्ट्रपति ने कहा- अफगान नागरिकों को तालिबान के बीच अकेला नहीं छोड़ेंगे
Zee News
मैक्रों ने कहा कि उन लोगों की रक्षा करना जरूरी है, जिन्होंने वर्षों तक फ्रांस की मदद की है.
पेरिस: अफगानिस्तान में जारी हालात को लेकर कई देशों ने अफगानी शहरियों के साथ खड़े होने की बात कही है. इसी कड़ी में फ्रांस के राष्ट्रपति एमेनुअल मैक्रों भी शामिल हो गए हैं. मैक्रों ने सोमवार को वादा किया कि फ्रांस उन अफगान नागरिकों को तालिबान के बीच अकेला नहीं छोड़ेगा, जिन्होंने उसके लिये काम किया है. इन लोगों में अनुवादक, रसोई कर्मचारी, कलाकार, कार्यकर्ता और अन्य शामिल हैं. मैक्रों ने कहा कि उन लोगों की रक्षा करना जरूरी है, जिन्होंने वर्षों तक फ्रांस की मदद की है. उन्होंने कहा कि दो सैन्य विमान अगले कुछ घंटों में विशेष बलों के साथ काबुल पहुंचेगे.More Related News