
फ्रांस के कैथोलिक चर्च में चल रहे एक घिनौने कारनामे का खुलासा; पढ़कर उड़ जाएंगे आपके होश!
Zee News
एक स्वतंत्र आयोग द्वारा मंगलवार को जारी एक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया गया है कि पिछले 70 साल में फ्रांस के कैथोलिक चर्च में 3,30,000 बच्चे यौन उत्पीड़न के शिकार हुए.
पेरिसः फ्रांस के कैथोलिक चर्च में पिछले 70 साल से ज्यादा समय में अनुमानित तौर पर 3,30,000 बच्चों का यौन उत्पीड़न हुआ. एक स्वतंत्र आयोग द्वारा मंगलवार को जारी एक रिपोर्ट में इसका खुलासा किया गया है. रिपोर्ट जारी करने वाले आयोग के सदर ज्यां मार्क सौवे ने कहा कि यह अनुमान वैज्ञानिक अनुसंधान पर आधारित है. इसमें पादरियों और चर्च से मुंसलिक लोगों और अन्य व्यक्तियों के जरिए उत्पीड़न के मामले शामिल हैं. सौवे ने कहा कि उत्पीड़न के शिकार होने वालों में 80 फीसदी लड़के थे जबकि बाकी अन्य लड़कियां थीं. आयोग के सदर ने कहा कि इसके नतीजे बहुत खतरनाक हैं. जांच के शुरुआत में एक खास हेल्पलाइन भी शुरू की गई जिस पर पीड़ित या उसके बारे में जानकारी दी जा सकती थी. आयोग को इस दौरान 6500 से ज्यादा लोगों ने फोन पर सूचनाएं दीं.
3,000 उत्पीड़कों में से दो तिहाई पादरी यौन उत्पीड़न का शिकार हुए करीब 60 प्रतिशत बच्चों और बच्चियों को बाद के जीवन में भावनात्मक और कई अन्य जटिलताओं का सामना करना पड़ा. स्वतंत्र आयोग ने 2500 पन्नों का यह दस्तावेज तैयार किया है क्योंकि फ्रांस और अन्य देशों में भी कैथोलिक चर्च के भीतर इस तरह की शर्मनाक घटनाओं को लंबे अरसे तक छिपाया गया. रिपोर्ट में कहा गया है कि बच्चों का उत्पीड़न करने वाले अनुमानित तौर पर 3,000 लोगों में से दो तिहाई पादरी थे. सौवे ने कहा कि पादरी या चर्च से संबद्ध अन्य लोगों द्वारा उत्पीड़न के शिकार बच्चों की संख्या 2,16,000 हो सकती है.