
फिर से दुनिया का सबसे खुशहाल देश बना फिनलैंड, जानें भारत कौन से नंबर पर
Zee News
फिनलैंड दुनिया के खुश देशों की लिस्ट में सबसे ऊपर है. इसके बाद आइसलैंड, डेनमार्क, स्विट्जरलैंड, नीदरलैंड, स्वीडन, जर्मनी और नॉर्वे का स्थान है. रिपोर्ट के मुताबिक लिस्ट में पाकिस्तान 105वें नंबर पर है जबकि बांग्लादेश और चीन क्रमश: 101वें एवं 84वें स्थान पर हैं.
नई दिल्ली: बीते साल कोरोना महामारी ने दुनियाभर में जमकर तबाही मचाई. इस बीमारी के चलते अब तक लाखों लोग जान गंवा चुके हैं. इस बीच एक ऐसी रिपोर्ट आई है जिससे पता चला है कि कोरोना संकट के दौरान भी फिनलैंड (Finland) के लोग सबसे अधिक खुश रहे हैं. यूनाइटेड नेशन्स (United Nations) की ओर से जारी 'वर्ल्ड हैपीनेस रिपोर्ट' (World Happiness Report) में फिनलैंड लगातार चौथे साल दुनिया का सबसे खुशहाल देश बन गया है. 149 देशों की इस लिस्ट में भारत 139वें नंबर पर है. जबकि साल 2019 में भारत 140वें पायदान पर था.More Related News