
फिर सुर्खियों में कौल हाउस, यहां कांग्रेस के लिए संजीवनी बूटी तैयार करेंगी प्रियंका गांधी, जानिए उनका कनेक्शन
Zee News
लखनऊ का कौल हाउस एक बार फिर सूबे के राजनीतिक गलियारों में सुर्खियों में है. आज से लखनऊ का यह कौल हाउस देश भर की मीडिया, राजनीतिक दलों, विद्वानों व देश व सूबे की सत्ता की चर्चा का प्रमुख केंद्र बनने जा रहा है.
संकल्प दुबे/लखनऊ: लखनऊ का कौल हाउस एक बार फिर सूबे के राजनीतिक गलियारों में सुर्खियों में है. आज से लखनऊ का यह कौल हाउस देश भर की मीडिया, राजनीतिक दलों, विद्वानों व देश व सूबे की सत्ता की चर्चा का प्रमुख केंद्र बनने जा रहा है. इस कौल हाउस में उत्तर प्रदेश में 2022 को होने जा रहे विधानसभा चुनाव को जीतने की रणनीति बननी शुरू होगी.More Related News