
फिर विवादों में जेएनयू, 'भारतीय अधिकृत कश्मीर' लिखने पर आपत्तिजनक वेबिनार रद्द
Zee News
जेएनयू के कई छात्रों और शिक्षकों ने यहां कश्मीर को लेकर किए गए संबोधन पर कड़ी आपत्ति दर्ज की है. शिक्षकों ने जेएनयू प्रशासन को इसकी भी जानकारी दी.
नई दिल्ली: जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में सेंटर फॉर वूमेन स्टडीज की ओर से कश्मीर को लेकर एक वेबिनार का आयोजन किया गया. इसमें जम्मू और कश्मीर को 'भारतीय कब्जे वाला कश्मीर' के रूप में संबोधित किया जा रहा था. विश्वविद्यालय प्रशासन के मुताबिक ऐसे कई आपत्तिजनक तथ्यों की जानकारी सामने आने के बाद प्रशासन ने तुरंत वेबिनार रुकवाने और रद्द करने का निर्देश दिया.
जेएनयू के वीसी एम जगदीश कुमार ने बताया कि जैसे ही हमारे संज्ञान में आया कि सेंटर फॉर वूमेन स्टडीज शुक्रवार रात 8:30 बजे वेबिनार का आयोजन किया गया था. जेएनयू प्रशासन ने तुरंत संकाय सदस्य को निर्देश दिया और कार्यक्रम को तत्काल रद्द कर दिया गया.
More Related News