
फिर मुश्किल में लालू यादव और राबड़ी देवी, जानें क्या है जमीन के बदले नौकरी घोटाला
Zee News
जमीन के बदले नौकरी घोटाले में सीबीआई ने लालू प्रसाद, राबड़ी देवी और 14 अन्य के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है. आपको इस घोटाले के बारे में बताते हैं.
नई दिल्ली: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav), उनकी पत्नी राबड़ी देवी (Rabri Devi) और 14 अन्य के खिलाफ रेलवे में उनके कार्यकाल के दौरान कथित तौर पर जमीन के बदले नौकरी घोटाले में आरोपपत्र दाखिल किया है.
लालू की बेटी मीसा भारती की मुश्किल बढ़ी अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि लालू की बेटी मीसा भारती (Misa Bharti) और रेलवे के एक पूर्व महाप्रबंधक को भी हाल ही में सीबीआई (CBI) की एक विशेष अदालत के समक्ष दायर आरोप पत्र में आरोपी के रूप में नामित किया गया है.
More Related News