
फिर फायरिंग से दहला कोयलांचल, धनबाद में आउटसोर्सिंग कंपनी के भूमि पूजन के दौरान गोलीबारी
Zee News
धनबाद में रामावतार आउटसोर्सिंग कंपनी के भूमि पूजन समारोह के दौरान गोली चली है
Dhanbad: कोयलांचल में एक बार फिर गोलीबारी हुई है. धनबाद में रामावतार आउटसोर्सिंग कंपनी के भूमि पूजन समारोह के दौरान गोली चली है. घटना लोयाबाद थाना क्षेत्र के कनकनी की है. जानकारी के मुताबिक नई आउटसोर्सिंग कंपनी रामअवतार का रविवार सुबह 6 बजे भूमि पूजन का कार्यक्रम था. भूमि पूजन की शुरुआत के दौरान ही दर्जनों राउंड फायरिंग और बमबाजी की घटना को अंजाम दिया गया. 10 मिनट तक लगातार फायरिंग की घटना से दहशत का माहौल कायम हो गया. घटना के बाद से कंपनी के कर्मचारी और अधिकारी दहशत में है.More Related News