
फिर दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता बने पीएम मोदी, देखें लिस्ट में और किन नेताओं के हैं नाम
Zee News
पीएम मोदी पिछले कई सालों से इस लिस्ट में टॉप पर बने हुए हैं. वहीं, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन 40 फीसदी अप्रूवल रेटिंग के साथ लिस्ट में सातवें स्थान पर हैं, जो मार्च के बाद से उनकी सबसे ज्यादा अप्रूवल रेटिंग है.
नई दिल्लीः भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेताओं में है. अमेरिका स्थित कंसल्टेंसी फर्म ‘मॉर्निंग कंसल्ट’ के एक सर्वे में यह बात सामने आई है. सर्वे के अनुसार, पीएम मोदी को 76 फीसदी अप्रूवल रेटिंग मिली है. पीएम मोदी के बाद मैक्सिकन राष्ट्रपति आंद्रेस मैनुअल लोपेज ओब्रेडोर दूसरे नंबर पर सबसे लोकप्रिय नेता हैं, उन्हें 66 फीसदी रेटिंग मिली है. इसके बाद तीसरे नंबर पर स्विट्जरलैंड के राष्ट्रपति एलेन बर्सेट को 58 फीसदी और ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा 49 फीसदी रेटिंग मिली है.
More Related News