
फिर डरा रहा कोरोना: दिल्ली में अफ्रीकी स्ट्रेन, नागपुर में लॉकडाउन
Zee News
राजधानी में दक्षिण अफ्रीका के कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन का पहला संदिग्ध मरीज मिला है. रोगी को लोकनायक अस्पताल में बनाए गए विशेष वार्ड में रखा गया है. दिल्ली में ऐक्टिव केसेज की संख्या इस साल पहली बार 2,000 का आंकड़ा पार कर गई है.
नई दिल्लीः Corona साल 2020 को पूरी तरह चपेट में लेने के बाद 2021 की तरफ भी बढ़ता दिख रहा है. आने वाले एक हफ्ते बाद जब Lockdown को एक साल पूरे हो जाएंगें तो ऐसे मौके पर एक बार फिर से आसार बन रहे हैं कि Lockdown लग जाए. महाराष्ट्र से इसकी शुरुआत हो ही गई है. पंजाब में भी स्कूल बंद होने के साथ इसका असर दिख रहा है. वहीं देश की राजधानी दिल्ली में भी डर का माहौल है. राजधानी दिल्ली में कोरोना की चौथी लहर को लेकर रिस्क की स्थिति है. यहां अफ्रीकन स्ट्रेन के आने की भी बात की जा रही है. राजधानी से लेकर देश के अन्य शहरों में Corona को लेकर क्या हैं हालात, क्या है कर्फ्यू और Lockdown की आशंकाएं, डालते हैं एक नजर-More Related News